राजेपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना क्षेत्र में मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंभ मच गया। मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर वन दरोगा फोर्स के साथ पहुंचे। लेकिन तब तक मगरमच्छ घनी जलकुंभी वाले तालाब में घुस गया।जिससे उसका रेस्क्यू नहीं हो सका।थाना राजेपुर के ग्राम गोटिया में मगरमच्छ होने की सूचना पर वन दरोगा मोहित मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन मगरमच्छ घनी जलकुंभी वाले तालाब में घुस गया।जिससे उसका रेस्क्यू नहीं हो सका।वन दरोगा मोहित ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गांव के लोगों को कोई जनहानि ना हो इसके लिए तालाब के निकट न जाने हेतु प्रचार प्रसार कराया गया है।ग्रामीणों को तालाब से दूर रहने की अपील की गई है, टीम लगातार नजर बनाए है।