कंपिल, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – थाना क्षेत्र के गांव सिवारा खास में बदलते तथा ठंड के मौसम के चलते सर्दी खांसी जुकाम बुखार के मरीजों को भरमार रही। कुल 255 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क दवाइयां दी गई गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया। समर्पण सेवा समिति एवं सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सिवारा खास में रामदुलारे शर्मा की फाटक में स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान भोला यादव, महावीर शाक्य, अवदेश मिश्रा, रामविलास माथुर, राकेश शर्मा, आदि ने किया शिविर में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने कुल 255 मरीज का उपचार किया गया। कैंप में खांसी जुखाम सर्दी बुखार दाद खाज खुजली हड्डी से संबंधित मरीजों की अधिक भरमार रही इसके अलावा नाक कान गला न्यूरो बीपी शुगर के मरीजों का भी उपचार किया गया गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया जिनका उपचार अस्पताल में डॉ मंगल पांडे द्वारा इलाज किया गया।