फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आर्यावर्त बैंक वाली मार्केट शुक्ररूल्लापुर में लगाया गया।
मुख्य अतिथि दिलीप जैन, डॉ राजेश बाबू दुबे, अनिल अवस्थी द्वारा दीप प्रचलित करके शिविर का आयोजन किया गया।
स्वर्गीय सिमरन, जैन स्वर्गीय निर्मल जैन, स्वर्गीय लव जैन की स्मृति में कैम्प का आयोजन उनके बेटे- बहु दिलीप जैन, राजीव जैन, संध्या जैन, सनी जैन, दीप्ति जैन व पोती उन्नति जैन परिवार द्वारा किया गया।
सेवा धर्म समिति फर्रुखाबाद द्वारा कैम्प की सारी व्यवस्था समिति द्वारा की गई, समिति के व्यवस्थापक / सचिव अविनाश सारस्वत (नीरज )जी के द्वारा कैम्प में आए हुए अतिथि दिलीप जैन जी व उनके परिवार को गंगा मैया का स्मृति चिन्ह देखा सम्मानित किया।
डॉ जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर से आए हुए डॉक्टर राम कुमार शर्मा द्वारा मरीज का परीक्षण किया गया । जिसमें 80 मरीजों की ओ.पी.डी. की गई, जिसमें से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 33 मरीज निकले।
मरीजों को कानपुर आने जाने व खाने की सारी व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी
शिविर की व्यवस्था अविनाश सारस्वत (नीरज), श्यामू अवस्थी, डॉक्टर आनंद शर्मा ,शैलजा सारस्वत, पंकज सारस्वत,उदय शाक्य,अमन शुक्ला द्वारा देख रेख की गई।