फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – शहर की प्रसिद्ध संस्था सेवा पांचाल नगरी द्वारा नव वर्ष के अवसर पर ईट भट्टे पर जरूरतमंद लोगों को कपड़े और बिस्किट नमकीन वितरित किए गए। इस अभियान के माध्यम से संस्था ने जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का एक और कदम बढ़ाया है।
इस मौके पर युवा उपाध्यक्ष वैभव सक्सेना, नितिन गुप्ता, मेरी जान फर्रुखाबाद पेज क्रिएटर शिवम मिश्रा, रचना, नितिन कुशवाहा, शशांक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा, “यह सिलसिला प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। हमारी संस्था ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास किया है।”
शिवम मिश्रा ने कहा, “जनसेवा नारायण सेवा के मंत्र को अपनाते हुए हमने जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास किया है। हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।”