फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर के कलाकारों ने एक बार फिर बरेली रंग महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए प्रथम पुरस्कार सहित आठ अवॉर्ड जीतकर शहर का नाम रोशन किया है ।
रंगालय अकादमी ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर सोसायटी द्वारा चार से छः जनवरी को आयोजित पंद्रहवें बरेली रंग महोत्सव बारगम रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में जिले की एकमात्र रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर को सर्वश्रेष्ठ नाटक ‘मलेक्ष’ के मंचन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है । इसी के साथ नक्श थिएटर के एक्टर/डायरेक्टर अमित सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए प्रथम अवॉर्ड,सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए धीरज मौर्य को प्रथम अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता के लिए अधिवक्ता राज गौरव पाण्डेय को प्रथम व संध्या पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री का प्रथम अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा सत्या पाल प्रथम अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा के नेहा सक्सेना को प्रथम अवॉर्ड,सर्वश्रेष्ठ प्रकाश सज्जा में शैली दिवाकर को द्वितीय अवॉर्ड मिला है ।
बरेली से वापस लौटने के बाद सभी कलाकारों ने शहर के मेमरान स्थित नक्श थिएटर एवं एक्टिंग स्टूडियों में अपनी खुशी जाहिर की।
नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि बरेली में आयोजित रंग महोत्सव में दिल्ली,गाजियाबाद,गुजरात,कोलकाता, जमशेदपुर सहित अलग-अलग शहरों की नौ टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ नाटक सहित आठ अवॉर्ड जीते हैं। फर्रुखाबाद में नाट्य विधा को बढ़ावा मिले हमारी संस्था का यही उद्देश्य है।
इस मौके पर धीरज मौर्य,राजगौरव पाण्डेय, डॉक्टर नावेद अलीम,संध्या पाण्डेय, विशाल सिंह,शुभम,अंकित गुप्ता,अंकुश, प्रियांश राजपूत,दिलीप कश्यप, नेहा सक्सेना,सत्या पाल,ध्रुवी सक्सेना,लकी तिवारी,शैली दिवाकर आदि मौजूद रहे।