फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग , फर्रुखाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कॉलेज के होनहार सभी विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से छात्रों ने विवेकानंद जी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक नाटय कार्यक्रम एवं पोस्टर के माध्यम से विवेकानंद जी को नमन किया । इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. सचिन दुबे ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हो कहा कि यह दिन युवा को समर्पित दिन है आज हम सब यहां स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। 12 जनवरी, सिर्फ एक तारीख ही नहीं है, बल्कि यह भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का दिन है। स्वामी जी एक ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को एक नई दिशा दिखाई। शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी जी का भाषण भारतीय संस्कृति का एक शानदार परिचय था।
उन्होंने दुनिया को बताया कि भारत सिर्फ एक देश नहीं है, बल्कि यह एक विचार है। उन्होंने दुनिया के सामने भारत की प्राचीन संस्कृति और दर्शन को रखा। आज जब हम स्वामी जी को याद करते हैं, तो हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। हमें देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। हमें शिक्षित होना चाहिए और अपने देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। हमें स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलकर भारत को एक महान राष्ट्र बनाना है। इस अवसर पर संस्था के मैनेजर प्रबंधक अनुराग दुबे जी ने बताया आज हम युवा दिवस मना रहे हैं। यह हमारे लिए एक अवसर है कि हम स्वामी जी के सपनों को साकार करने के लिए काम करें। हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है, जहां सभी को समान अवसर मिलें, जहां सभी का सम्मान हो और जहां सभी खुशहाल हों। स्वामी जी के विचार युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से युवा बहुत कुछ सिखते हुए अपने जीवन को सफल व सार्थक बना सकते हैं ।
प्रबन्धक अनुराग दुबे ने स्वामी विवेकानंद जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, समस्त स्टाफगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।