फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था समवेत ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।
फतेहगढ़ स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित युवा गोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा,कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह,संस्थापक /अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह,जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया युवा कवयित्री स्मृति अग्निहोत्री ने राष्ट्र वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में राना हिजाब ने स्वामी विवेकानंद जी पर जीवन पर प्रकाश डाला गया इसी के साथ ही जिले की प्रतिभाओं का भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने भावी परिचय एवं गतिविधियों से मुख्य विकास अधिकारी को रूबरू कराया ।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने जिले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग के लिए अपना मत रखा साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं ने जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की ।
कार्यक्रम के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि विश्व सन्त स्वामी विवेकानंद जी हमारे संस्कारों में जीवित है जब हमारा देश,हमारा धर्म, हमारी संस्कृति संकट में थी तब स्वामी विवेकानंद जी ने भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में सनातन संस्कृति का परचम लहराया देश की तरुणाई को त्याग और बलिदान की जरूरत होती है जिससे हम देश और समाज के लिए कार्य कर सकें फर्रुखाबाद की संस्कृति समृद्ध संस्कृति है यह भूमि कला साहित्य की उर्वरा भूमि रही है यहां की प्रतिभाएं पूरे देश में शहर का नाम रोशन कर रहीं हैं अगर महाकुंभ प्रयागराज लोगों को अपनी तरफ आकृष्ट कर रहा है और मेला श्री राम नगरीय भी लाखों लोगों की संस्था का केंद्र है अगर काशी का महत्व बढ़ता है तो अपरा काशी फर्रुखाबाद का भी महत्व बढ़ जाता है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे जिले में अनमोल कलाकार है इन नगीनों का जिला प्रशासन सहयोग कर उन्हें मंच प्रदान कर सहायता दे।
संचालन कर रहे संस्थापक अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के इतिहास पर गहराई से बात की और पर्यटन की दृष्टि से विकास की मांग की । मौके पर जिला परियोजना अधिकारी निरारिका पटेल, अरविंद दीक्षित नवीन मिश्रा, अमित सक्सेना टीम नक्श थिएटर, अंजली चौहान कथक, वैभव सोमवंशी, विशाल श्रीवास्तव,दिलीप कश्यप, डॉक्टर नावेद अलीम,शैली दिवाकर, अतुल सिंह चौहान, आकिब अली, नीशु कटियार,अनिल सिंह, रोहित दीक्षित,आस्तिकी मिश्रा,यशस्वी दीक्षित, योगेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।