फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सेवा धर्म समिति फर्रुखाबाद की ओर से आर. वी. ब्रिक फील्ड नवीन सब्जी मण्डी, अर्राह पहाडपुर फर्रुखाबाद में भट्टे पर काम कर रही बिहार लेबर वह उनके परिवार में बच्चे और महिलाओं कपड़े वितरण किए गए। इसी के साथ बच्चों को फल व प्लेट, महिलाओं को चूड़ियां समिति के और से वितरित की गई।
इस शुभ अवसर पर समिति सचिव अविनाश सारस्वत ( नीरज), समिति कोषाध्यक्ष शैलजा सारस्वत, हरि ओम ,रजत ,ऋषभ आदि मौजूद रहे।