मकर संक्रांति पर्व पर भारत विकास परिषद पांचाल शाखा द्वारा गौमाता भंडारा

 फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारत विकास परिषद पांचाल शाखा द्वारा श्री गौरक्षणी सभा माधोपुर गौशाला में आप सभी गौभक्तों के सहयोग से गौशाला में गौमाता को दलिया,चावल,दाल, गुड़ का भंडारा एवं सभी सदस्यों को परिवार सहित खिचड़ी,गजक, मक्खन पांव,चाय का वितरण रखा गया है।


इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पांचाल शाखा के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने की मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री देवी सफ्फड एवं विशिष्ट अतिथि राजीव पाण्डेय प्रभारी कोतवाली फर्रुखाबाद जी द्वारा ठाकुर जी का भोग लगाकर गौमाता का पूजन किया। गौशाला में स्वस्थ एवं अच्छी गौमाता को देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।इस अवसर पर गौशाला संरक्षक श्री सुरेन्द्र सफ्फड जी ने गौशाला के विषय में पूरी जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि ने शाखा के कार्यों को सराहा और इस तरह के सामाजिक कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लखनऊ से पधारे आचार्य श्री संतोष भाई जी ने गौ सेवा को आज की पीढ़ी के लिए तीर्थ के समान बताया। गौ सेवा से मिलने वाला पुण्य जन्म जन्मांतर तक फलीभूत होता है ।

गौशाला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल,पांचाल शाखा के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, सचिव देवेन्द्र नारायण श्रीवास्तव,महिला संयोजिका श्रीमती ममता सक्सेना, संगठन सचिव कन्हैया शुक्ला, मीडिया प्रभारी संजीव बाथम,दिनेश रस्तोगी, शिवम गुप्ता, अनिल सक्सेना, दिनेश रस्तोगी, आलोक गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, संदीप उपाध्याय, अतुल कपूर, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, नारायण प्रसाद अग्रवाल, अमित गुप्ता, बृजेश कुमार सिंह,द्रोण सिंह गंगवार,डॉक्टर श्याम जी वर्मा, आकाश वर्मा,राजीव शरण,श्रीमती पूनम जैन, शोभा अग्रवाल,रोमी श्रीवास्तव,रुमी कटियार,सुमन अग्रवाल, रत्नेश पाल, छाया गुप्ता फतेहगढ़ शाखा से सरदार जगदीप सिंह, आर पी मिश्रा, नैमिष मिश्रा, सहयोग शाखा से प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ आर के गुप्ता सफल संचालन शिवम गुप्ता जी ने किया एवं गौशाला सेवकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?