महिला प्रसव वार्ड में लटक रहा ताला, इमरजेंसी सुविधा की खुली पोल

 

राजेपुर, फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव महिला वार्ड में 7:45 पर ताला लगा मिला इस दौरान 17 मार्च को सीएमओ स्टाप नर्स द्वारा हर्ष वाला का ट्रांसफर जिला लोहिया अस्पताल भेजा गया लेकिन अभी तक प्रभारी आरिफ सिद्दीकी द्वारा उन्हे रिलीव नहीं किया गया है जो की ड्यूटी कर रही हैं वहीं रात में मरीजों को इमरजेंसी व प्रसव महिला वार्ड में ताला लटका हुआ है डॉक्टर प्रभारी आरिफ की लापरवाही से अभी तक सीएमओ का आदेश ताक में रख दिया गया है जब इस मामले की डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी से जानकारी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ है और स्टाफ नर्स पर प्रभारी की मेहरबानी हो रही है वहीं सीएमओ का आदेश ताक में रखा है लेकिन एक सप्ताह के बाद भी स्टाफ नर्स का अभी जिला लोहिया अस्पताल नहीं भेजा गया है।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+32°C
Clear sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल

× How can I help you?