शिक्षक दिवस पर सी.पी.विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

लायंसक्लब कायमगंज के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर सी.पी.विद्या निकेतन इंटर कॉलेज कायमगंज मेंभव्य शिक्षक सम्मान समारोहकाआयोजन हुआ जिसमें पूर्व शिक्षक एवं कई विद्यालयों से आग्रह पूर्वक बुलाए शिक्षक व शिक्षिकाओं का शाल पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देश के निर्माण में आपका अभूतपूर्व योगदान है आप सभी के बिना देश प्रगति नहीं कर सकता आप सभी ने कार्यक्रम में आकर जो हम सभी का मार्गदर्शन किया उसके लिए हृदय से आभार आज के कार्यक्रम में ला. अशोक अग्रवाल ला. मुन्ना लाल गुप्ता ला. सुधीर जैन ला. डॉ मिथिलेश अग्रवाल ला. आलोक रस्तोगी ला.शंभू शरणजी अग्रवाल ला. संजय गोयल ला. दिनेश गंगवार ला. श्याम रस्तोगी एवं अध्यक्ष ला. विनोद गंगवार सचिव ला. सुधीर गुप्ता कोषा. ला. आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?