दो अभियुक्त के विरुद्ध पशुक्रूरता अधिनियम व धारा 207 एम. वी एक्ट में मुकदमा दर्ज

 

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

मुखबिर की सूचना पर कायमगंज कंपिल मार्ग पर स्थित गांव रायपुर के पास से एक डीसीएम में तस्करी कर स्लाटर हाउस ले जाई जा रही 16भैंसे तथा एक भैंसा कुल 17 पशुओं को बेरहमी से पीटकर गाड़ी में चढ़ाते समय पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया था। गाड़ी व दो अभियुक्त अन्तर्गत धारा पशुक्रूरता अधिनियम व धारा207 एम. वी एक्ट थाना कायमगंज कोतवाली में इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस के अनुसार जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। तो उस समय उसमें 17 पशुओं को ठूँस-ठूँस कर भरा गया था, तथा गाड़ी में दो व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में एक ने अपना नाम फैजान( 23)पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला इमली दरवाजा कस्बा व थाना शमशाबाद बताया ।जबकि दूसरे ने अपना नाम नेम सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव दाहिलिया पूठ थाना जसरथपुर जिला एटा बताया। इनमें से एक के पास संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को कोतवाली लाया गया। जबकि जिस गाड़ी में लदी भैंसों को सुपुर्दगी में देकर गाड़ी पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली में खड़ी कर दी गई है। पकड़े गए दोनों मुलजिमों का पशु क्रूरता अधिनियम एवं गाड़ी के कागज उपलब्ध न कराने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत चिकित्सीय परीक्षण के बाद चालान कर दिया। गया बताया गया कि एपस यहा पशु तस्कर पशुओं को खरीद कर स्लाटर हाउस बरेली ले जाकर बेचने का व्यवसाय करते हैं।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?