फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
घर-घर तिरंगा अभियान में अपना अह्म योगदान देकर अभियान को सफल बनाने वाली अजीम 30 हस्तियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेजर एस.डी. सिंह आयुर्वेदिक पी.जी.कालेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र यादव को जिलाधिकारी ने घर-घर तिरंगा अभियान में महत्वर्पू योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने और भी सरकारी योजनाओं में सहयोग बनने की अपील भी की। इस मौके पर समाजसेवी मोहन अग्रवाल, अजय गंगवार सन्नू व डॉ0 शैलेंद्र यादव सहित 30 लोगों को सम्मानित किया गया। बैठक में नर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति, सहित प्रशासन से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपील की कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपना योगदान देते रहें।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट