विधायक के गोद लिए विद्यालय में बच्चें जमीन पर बैठकर पढ़ते,बेहतर सुविधाओं का अभाव

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

राजेपुर विकासखंड के गांव इमादपुर सोमवंशी विधायक के गोद लिए विद्यालय स्मार्ट क्लास में बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता है बच्चों को बेहतर सुविधाओं का उन उपलब्ध उनकी सैक्षिक गुणवत्ता मैं सुधार करने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया इससे गोद लिए जाने के बाद भी स्थिति कोई सुधार नहीं हुआ है अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने 5 मई को कम अपोजिट विद्यालय मानपुर सोमवंशी को गोद लिया है एक ही परिसर में कक्षा 1 से 8 तक का कक्षाओं का संचालित होते हैं 15 अगस्त को कार्यक्रम में विधायक ने विद्यालय आए थी लेकिन यहां की व्यवस्थाओं को बस सुविधाओं चर्चित नहीं की बर्ष 2020 और 21 में कार्य कल्पना के तहत जूनियर खंड के मुख्य भवन और चार अतिरिक्त कमरों का डायल करण कराया गया था इसमें एक अतिरिक्त कच्छ की दीवार चटक की हुई है और लेंटर सरिया दिख रही है प्राइमरी खंड में मुख्य भवन कार्य कल्प हुआ है अतिरिक्त बने चार कमरों के में एक जर्जर कमरा टीम में कोई कार्य नहीं हुआ जो रसोई घर बना है स्थिति बदहाल है।

शौचालय में टाइल नहीं लगाए गए हैं सब समर सेविल लगा होने के लगा होने के कारण बच्चों को पीने के लिए पानी मिलता है प्राइमरी के बच्चों को जमीन पर टाट पट्टी पर बैठना पड़ता है जूनियर की कक्षाओं में फर्नीचर है लेकिन पर्याप्त नहीं है एक कक्षा में स्मार्ट क्लास बनाई गई है जिसमें टीवी ब प्रोजेक्टर लगा है पर फर्नीचर ना होने से बच्चों को जमीन पर बैठना पड़ता है लिखित के समस्या प्राइमरी मैं पणजी कृति बच्चे 169 जूनियर में 126 शिक्षक व प्रधानाध्यापक मिलकर के दो 2 शिक्षामित्र दो अनुदेशक के पद पर तैनात हैं वही प्रधानाध्यापक संतोष पाठक ने बताया है की स्कूल की एक कमरा टूटने वाला है जिसकी सरिया दिख रही है और फर्स्ट वगैरह सब बेकार हुआ है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?