सांझी महोत्सव समारोह को लेकर कोतवाली परिसर में बैठक का हुआ आयोजन,सीओ व तहसीलदार रहे मौजूद

 

 

कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज

सांझी महोत्सव समारोह को लेकर कोतवाली परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीओ सोहराब आलम एवं तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने की। इस दौरान शीतल सांझी मंडल तथा बाबा हंस गिरी सांझी मंडल की ओर से पदाधिकारी मौजूद रहे ।

कायमगंज कोतवाली परिसर में झांकियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के व्यापारी नेताओं के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में झांकियों को लेकर विस्तार से प्रशासन के अधिकारियों ने चर्चा की। बताया गया है कि आज रविवार रात्रि लगभग 9:00 बजे शीतल सांझी मंडल की ओर से गणेश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा लंगड़े बाबा मंदिर बजरिया से चलकर श्यामा गेट लोहाई बाजार गल्ला मंडी चौराहा से होती हुई जटवारा ट्रांसपोर्ट चौराहा पृथ्वी दरवाजा मेन चौराहा गंगादरवाजा आदि स्थानों पर भ्रमण करेगी। इसी तरह बाबा हंस गिरी की ओर से भी गणेश शोभायात्रा शिवाला भवन गंगादरवाजा से निकाली जाएगी। इसके बाद अगले दिन हंस गिरी सांझी मंडल की ओर से झांकियों का सिलसिला शुरू होगा। दोनों ओर से जवाबी झांकियां 23 सितंबर तक लगातार चलती रहेंगी। 23 सितंबर की रात शिव बारात मोहल्ला नई बस्ती से धूमधाम से निकाली जाएगी। वही 24 सितंबर को गंगादरवाजा की ओर से राम बारात बड़ी धूमधाम से नगर में भ्रमण करेगी ।

इस दौरान सीओ सोहराब आलम ने आए हुए सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वही व्यापार मंडल के उमेश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि कायमगंज में बरसों पुराना गंगा जमुना तहजीब कायम है। कुछ लोगों की गलतफहमी के कारण इस तरह का माहौल व्याप्त हुआ। दोषियों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करें। दोनों पक्ष एक दूसरे का सम्मान करें। वही आए हुए अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल के अलावा क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। वही व्यापारी नेताओं में उमेश गुप्ता के अलावा चेयरमैन सुनील कुमार चक, सुबोध कुमार उर्फ मंसाराम ,शिवकुमार, मनोज ,अमित सेठ, प्रदीप कुमार सक्सेना आदि संभ्रांत जन एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी लोगों ने आश्वासन दिया कि बे शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन तथा पुलिस का पूरी तरह सहयोग करेंगे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?