दिव्यांगों को केन्द्र में रखकर लिए जायेगे निर्णय-अभिषेक
अब दिव्यांग गणों को मिला करेगी 1500 रूपये महीने में पेन्शन!
उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में सबसे बड़े बोर्ड दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की प्रथम बैठक आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ के योजना भवन में प्रदेश सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण एवं पिछड़ा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आदरणीय नरेंद्र कश्यप जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नवनियुक्त सभी राज्य सरकार दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सम्मानित सदस्य गणों को पदभार ग्रहण कराया गया एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुकूल केंद्र की माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार जो कि दिव्यांग हितेषी है उन सभी दिव्यांग हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में चलाए जा रहे दिव्यांग जनों के हित में कार्यों की समीक्षा वृहद रूप से आज की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के सचिव,अपर सचिव, आयुक्त एवं डायरेक्टर गणों की मौजूदगी में माननीय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री आदरणीय नरेंद्र कश्यप जी द्वारा फीडबैक लिया गया जिसमें शेष कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के रोजगार विकास सुरक्षा चिकित्सा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक दिव्यांग जनों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की मंशा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की है जिसको समय रहते सभी विभागों के सचिवों और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निचले स्तर पर वार्ता करके चलाए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए!
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में परिचालकों के द्वारा दिव्यांग जनों के साथ कभी-कभी गलत वार्ताव की शिकायतें हर जिलों से प्राप्त होती हैं ऐसे में निर्देश दिए गये कि यदि आपके विभाग में किसी भी परिचालक के द्वारा किसी भी दिव्यांग बंधुओं के साथ अगर अब अमानवीय तरीके से व्यवहार किया जाएगा तो उस पर कानूनी सख्त कार्रवाई कराई जाएगी अब दिव्यांग जनों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को ध्यान में रखते हुए केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी की जब से सरकार में आए हैं उन्होंने सेवा ही संगठन का मूल मंत्र को निचले स्तर पर लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं दिव्यांग जनों के हित में भविष्य में भी नई-नई योजनाओं को ला करके उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा आज सभी सम्मानित सदस्य गणों ने दिव्यांग हितों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुझाव देते हुए उन सुधारों पर निचले स्तर पर अमल कराए जाने पर अधिकारियों को भी नीचे व्यावहारिकता से दिव्यांग जनों के साथ के सम्मान से पेश आने की बात जोरदार तरीके से रखी!
अभिषेक त्रिवेदी को प्रदेश सरकार के मंत्री आदरणीय नरेंद्र कश्यप जी एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया!