शमसाबाद(फर्रुखाबाद):तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल हो गई।तब तक मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।राहगीरों की मदद से घायल महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी 56 वर्षीय सरोजनी पत्नी बांकेलाल राजपूत अपने बेटे सुनील के साथ थाना कंपिल क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी।जहां से वह दोपहर अपने बेटे के साथ बाइक से वापस आ रही थी।तभी रास्ते में कायमगंज फर्रुखाबाद के धमगमा चौराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया जिससे घर परिवार में कोहराम मच गया।वहीं बेटे सुनील का रोरो कर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।