कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आयोजन अवसर पर आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार तथा जिला अधिकारी फर्रुखाबाद एवं पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद की मौजूदगी के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा फरियादियों की संख्या काफी अधिक दिखाई दे रही थी। बाहर अपनी समस्याओं का पंजीयन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की लंबी कतार दिखाई दे रही थी ।आयोजन का समय 2:00 बजे तक निर्धारित होने के कारण इस समय तक 212 फरियादी ही अपनी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों के सामने पहुंच पाए ।
अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मौके पर ही 29 समस्याओं का निस्तारण करा दिया । शेष 183 आवेदन पत्रों को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से स्थलीय निरीक्षण के साथ निस्तारित करने का निर्देश दे, संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सौंप दिए गए। समाधान दिवस में आए फरियादी ग्राम प्रधान निवासी ग्राम गुटैटी दक्षिण एवं उनके साथ आए अन्य ग्रामीणों ने गांव स्थित सुरक्षित बी श्रेणी की भूमि पर अवैध रूप से भू माफियाओं द्वारा बनाए गए मकानों को ध्वस्त कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा । वही ग्राम नियामतपुर भुक्सी की निवासी महिला दुखतरी बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद खान ने प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव के ही दबंगों पर उसकी निजी पैतृक जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए । अवैध कब्जेदारों से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई।
नगर के समीप बसे गांव न्यू कॉलोनी नगला दत्तू की निवासी महिला सावित्री देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके आवास को जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से मकान निर्माण के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं । जिससे उसका रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। मना करने पर यह लोग तरह तरह की धमकियां देते हैं। उसका अनुरोध था कि जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए पिलर हटवा कर रास्ता खुलवा दिया जाए ।जबकि थाना मेरापुर चौकी अचरा क्षेत्र के गांव खलबारा की निवासी युवती वैष्णवी यादव पुत्री विजय बहादुर सिंह जो अपनी भाभी अनामिका के साथ समाधान दिवस में पहुंची थी। उसने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके पिता ने अपना खेत सालाना कटता तथा उगाई पर दिया था। जिसकी समय सीमा खत्म हो चुकी है। लेकिन खेत पर वही दबंग लोग आज भी कब्जा किए हुए हैं। उसने अपने परिवार के भरण-पोषण का वास्ता देते हुए अवैध रूप से किए गए कब्जा को हटाने की गुहार की है ।आज के समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के गांव गोविंदपुर हाकिम खाँ के लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा है कि गांव स्थित तालाब पर जिसका खाता नंबर 94 है ।उस पर गांव के ही कुछ दबंगों ने अवैध रूप से जबरन कब्जा कर मकान रखे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब को अस्तित्व विहीन कर दिया गया है। जिससे गांव के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। गांव में गंदगी और कीचड़ बढ़ता जा रहा है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द अवैध कब्जे को हटवा कर तालाब को तालाब के रूप में ही पुन: स्थापित करा दिया जाए। इस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को पुलिस बल के साथ तालाब की भूमि को चिन्हित कर खाली कराने का राजस्व निरीक्षक को आदेश दिया है। समाधान दिवस अवसर पर आज उच्च अधिकारियों के अतिरिक्त तहसीलदार ,प्रभारी निरीक्षक कायमगंज जय प्रकाश पाल ,थानाध्यक्ष थाना कंपिल, शमशाबाद ,नवाबगंज, मेरापुर के अतिरिक्त संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट