फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें तीन मोबाइल वेटनरी यूनिट बैन को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जो अभी फिलहाल लम्पी वायरस के बचाव के लिये पशुओं का टीकाकरण में प्रयोग होंगी|
डीएम ने झंडी दिखाकर जिन मोबाइल बैन को रवाना किया वह तहसील सदर, कायमगंज व अमृतपुर में फिलहाल संचालित होंगी| जिसमे एक पशु चिकित्सक, एक ड्रेसर व एक चालक को तैनात किये जायेंगे| सीबीओ डॉ० राजकिशोर सिंह नें बताया कि वर्तमान में तीनो मोबाइल बैन का प्रयोग लम्पी वायरस के रोंकथाम को पशुओं का टीकाकरण करेगी|
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट