राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
बीती रात झोपड़ी में लगी अचानक से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी होनें पर चीख पुकार मच गयी।थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी राकेश कुमार पुत्र सुंदर नें बताया कि वह रात को सो रहा था। लगभग 2 बजे आँख खुली तो देखा की झोपड़ी में आग लग गयी है। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये।ग्रामीणों नें पंपिग सेट से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक झोपड़ी का सामान राख हो चुका था।
राकेश के अनुसार लगभग 20 हजार की नकदी, कपड़े, 3 कुंतल गेंहू, 20 किलो सरसों आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी देनें के बाद भी कोई जिम्मेदार नुकसान का आंकलन करनें नही पंहुचा।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट