कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
दी किसान सहकारी चीनी मिल्स कायमगंज में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चीनी मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गोष्ठी में आए ,किसानों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया। गन्ना पर्यवेक्षक शीशपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया । यह जानकारी देते हुए गन्ना पर्यवेक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि गन्ना किसानों को इंतखाब की समस्या, बैलगाड़ी से ट्रैक्टर ट्राली में परिवर्तित करने की समस्या सहित विभिन्न समस्याएं सुनी गई तथा उनका समाधान भी किया गया। जिन किसानों को अपने इंतखाब खाते में लगवाने थे, उनके इंतखाब भी लगवाए गए तथा जिन किसानों ने अपना रकवा बढ़ाने का प्रार्थना पत्र दिया। उनका रकवा भी बढ़ाया गया ।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी ।इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षक शिवपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट