नबाबगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पांचवें दिन सभी निर्माणाधीन अमृत सरोवर पर स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान-
1- अमृत सरोवर मंझना कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री भास्कर दत्त द्विवेदी जी प्रदेश सह संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा
2- अमृत सरोवर वछलैया मुख्य अतिथि श्री राम किशोर राजपूत जी ब्लॉक प्रमुख शमशाबाद
3- अमृत सरोवर लोहा पानी मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत शमशाबाद सभी अमृत सरोवर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते।
साथ में कमल भारद्वाज मंडल अध्यक्ष हेम सिंह लोधी अमन शुक्ला आदेश राठौर नरेंद्र गुप्ता रत्नेश गोस्वामी प्रशांत कश्यप रजनीश अवस्थी प्रभाकर गंगवार प्रधान सत्येंद्र चतुर्वेदी प्रधान संजय पाल प्रधान राजेंद्र पाल सर्वेंद्र गंगवार गुड्डू बाथम राम लखन राजपूत गोपाल पाल महेंद्र राजपूत हरनाम राजपूत देशराज शाक्य लक्ष्मण राजपूत राकेश राजपूत आसाराम राजपूत आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।