अमृतपुर,आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैनपुर बुधवार को हुई रिमझिम बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरनें से तीन सगी बहनों सहित पांच गंभीर हो गये| उन्हें सीएचसी उपचार के लिये भेजा गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर में बारिश होने के बाद आकाशीय बिजली अचानक गिर गयी| जिससे जियो का टावर क्षतिग्रस्त हो गया| उसके पास बने मकानों में भी दरारें आ गयीं| इसके साथ 19 वर्षीय प्रमिला, 10 वर्षीय सोनाली व 8 वर्षीय जानवी पुत्री रामकिशन व राजीव सिंह की पुत्री 10 वर्षीय खुशी व 9 वर्षीय स्वाति गंभीर रूप झुलस गयीं| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल व नायब तहसीलदार रवेन्द्र पाल मौके पर आ गये| उन्होंने हालत गंभीर होनें पर पांचों बालिकाओं को 108 से राजेपुर सीएससी लाया गया डॉ प्रमित राजपूत ने एक की हालत गंभीर होने के कारण लोहिया अस्पताल रेफर किया है।