फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
लॉजिक्स क्लासेज के तत्वाधान बहुजन मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े समाज के 75% से अधिक अंके वाले छात्र -छात्राओं को मेडल प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज के. सिंह (सहायक आयुक्त (GST) ने छात्रों को बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ व्यक्तित्व का विकास भी आवश्यक है।
आज के छात्रों को अपने महापुरुषों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि महेश सिंह ने बताया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है। मंच पर कुमार जी रिटायर्ड बैंक अधिकारी रघुवीर कठेरिया तथा रिययर्ड प्रवक्ता रतिभान सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जयन्त एस. यादव ने बताया कि धर्म के साथ-साथ शिक्षा भी उतनी ही जरूरी है।
शूटर अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अनिल पाल ने कहा कि अभिमन्यु शूटिंग एकेडमी में गरीब प्रतिभाशाली छात्रों को निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक देव कठेरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौक पर रमन कठेरिया, सुमित सक्सेना, अनिल, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।