बिजली के करंट से चिपक कर महिला की मौत,परिवार में मचा कोहराम

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

कायमगंज क्षेत्र के गांव पितोैरा निवासी आशीष शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति की बिजली के आए करंट से चिपक कर दुखद मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोलाहल मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बताया जा रहा है कि प्रीति अपने घर पर लगी टीवी का प्लग लगा रही थी ।उसी समय वायरिंग सही फिटिंग न होने के कारण तार के सहारे प्लग में करंट आ गया। करंट लगते ही महिला अचेत होकर वहीं गिर पड़ी। उसके मुंह से निकली चीख सुनकर घबराए परिजन मौके पर पहुंचे । परिजनों ने महिला को पहले तो किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाकर दवा दिलाई। लेकिन हालत में कोई सुधार होता ना देख महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां परीक्षण के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे 3 वर्षीय बेटा सनी तथा 2 माह से कम उम्र की दुधमुहीं बच्ची को छोड़कर हमेशा के लिए चिर निद्रा में लीन हो गई । मृतक प्रीति का मायका कंपिल थाना क्षेत्र के गांव रुदायन निवासी सतीश शर्मा के यहां है। घटना की सूचना मायके वालों को भी दे दी गई है ।किंतु समाचार लिखे जाने तक मायके का कोई भी व्यक्ति अस्पताल तक नहीं पहुंच पाया था। वही सीएचसी से मेमो भेजकर पुलिस को भी सूचित किया जा चुका है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?