फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम खानपुर की किरन नगला निवासी सुनील कठेरिया की 38 वर्षीय पत्नी थी। बताया गया कि मध्य रात के समय सुनील का पत्नी से विवाद हुआ उसी दौरान सुनील ने धारदार हथियार से किरन की गर्दन पर प्रहार किए। जिससे किरन की तुरंत ही मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति सुनील को हिरासत में ले लिया लिया। किरन जनपद शाहजहांपुर थाना मदनापुर के ग्राम गुलाब निवासी जगपाल की पुत्री थी। किरन एवं सुनील का दूसरा विवाह हुआ था किरन अपने बच्चों को पति के घर छोड़ कर आई थी। रात में पुलिस ने सुनील की भाभी आशा को सोते समय जगाया और बताया कि तुम्हारे पड़ोस में इतनी बड़ी घटना हो गई है और तुम सो रही हो। मोहल्ले वालों को सुबह घटना की जानकारी हुई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज सुबह मीडिया को बताया कि कोतवाली पुलिस को रात 1.30 बजे हत्या की जानकारी दी गई।40 वर्षीय पति सुनील ने किरन की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है।