जिले में मेगा शिविर लगाकर लगाई गई कोविड बूस्टर डोज

सीएचसी कमालगंज में लगे शिविर का सांसद ने किया उद्घाटन
सीएचसी मोहम्मदाबाद में विधायक नागेंद्र सिंह ने किया मेगा अभियान का शुभारंभ

सभी लोग बूस्टर डोज जरुर लगवाएं मुकेश राजपूत
अभियान के दौरान 12,919लोगों को लगी बूस्टर डोज
पात्र लोग जल्द लगवा लें टीका कोरोना से खुद और समाज को करें सुरक्षित सीएमओ

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे संवाददाता
जिले में गुरुवार को कोरोना के एहतियाती डोज अभियान का शुभारंभ हुआ। सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी कमालगंज में और भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने मोहम्दाबाद में फीता काट अभियान की शुरुआत कीl सांसद ने कहा कि कोरोना को सिर्फ टीकाकरण से ही रोका जा सकता है इसलिए सभी लोग अपने बूस्टर डोज जरूर लगवाएं l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि पात्र लोग अपने टीका जरूर लगवाएं l यह खुद को और समाज को भी सुरक्षित करेगा l इसके लिए उन्होंने जनपदवासियों से अपील भी की है।

सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि यह टीका 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों के लगाया जा रहा है l इसलिए पात्र लोग अपने टीका लगवा लें ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले को 11,35,068 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य मिला है जिसको 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है अभी तक 3,54,319 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है l साथ ही जिन लोगों को सेकेंड डोज लगे छः माह हो गए हों वो अपने जल्द टीका लगवा लें l
साथ ही कहा कि आज मेगा अभियान के दौरान 12,919 लोगों ने अपने बूस्टर डोज लगवा ली है l
खटकपुरा के रहने वाले मेहराब अली 62 बर्ष ने बूस्टर डोज लेने के बाद कहा कि मेरे इससे पहले भी दो बार टीके लग चुके हैं मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई है l
खैराती खां की रहने वाली मदीना 32 बर्ष ने कहा आज़ मैने अपने बूस्टर डोज लगवा ली है मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई आप सभी भी टीका लगवा लें l
इस दौरान सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभित शाक्य, एमओ डॉ मान सिंह फार्मासिस्ट पवन, पी सी वर्मा और एएनएम नीलम मौजूद रहीं ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?