
फर्रूखाबाद,arohi today news
समाजवादी पार्टी को भी एक करारा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदर सीट से दावेदार रहे महेंद्र कटियार ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया|दरअसल समाजवादी पार्टी में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं महेंद्र कटिहार को लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व से टिकट दिए जाने हैं का भरोसा दिया जा रहा था, लेकिन विधान सभा चुनाव की टिकट महान दल के खाते में चली गई जिससे पार्टी के दावेदारों ने खलबली मच गई महेंद्र कटियार ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
147 Views