फर्रुखाबाद(आरोही टुडे न्यूज़): शुक्रवार सुबह घर के निकट की रेलवे ट्रेक पर युवक का शव पड़ा मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों नें प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव फेंकनें का आरोप लगाया है।मृतक की माँ नें पुलिस को तहरीर दी पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी 20 वर्षीय सूरज यादव पुत्र स्वर्गीय कैलाश यादव का पुत्र बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता था।शुक्रवार सुबह उसके ही घर के निकट रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा पड़ा मिला।मृतक की माँ पूनम देवी नें आरोप लगाया कि उनके बेटे का नेकपुर निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसके चलते ही उसके बेटे की हत्या की गई है।मृतक की माँ पूनम देवी नें बताया कि आरोपियों ने बेटे को जानमाल की धमकी दी थी।पूनम नें पांच नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या करनें के मामले में तहरीर दी।सूचना मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ प्रदीप कुमार,शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी।पुलिस नें काफी देर तफ्तीश की। मृतक चार भाईयों में दूसरे नम्बर का था।जोकि मजदूरी का कार्य करता था।
घटना के खुलासे के लिये टीमें गठित: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।घटना खुलासे के लिये चार टीमें गठित की गयीं है।जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।