फर्रुखाबाद(उत्कर्ष चतुर्वेदी):आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले की पुलिस एकदम अलर्ट मोड पर है।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थानों पर दंगा,बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।समस्त थानों में भी पुलिसकर्मियों को भविष्य में कभी भी किसी भी परिस्थिति में दंगों एवं बलवाइयों,आक्रोशित भीड़ से स्वयं को बचाव करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए जिसमें सभी ने अपना जोरदार प्रदर्शन किया।जिले के सभी थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्षों द्वारा थाना स्तर पर दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी देते हुए भीड़ से स्वयं का बचाव करते हुए आक्रोशित भीड़ को नियंत्रण करने के बारे में गुर सिखाए गए। इस दौरान फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मियों को बारीकी से समझाया।साथ ही बलवा एवं दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरणों बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, टियर गैस गन,रबर बुलेट,फायर ब्रिगेड इत्यादि के साथ संपूर्ण बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया और जानकारियां भी दी।