फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
त्योहारों को देखते हुये अलर्ट पुलिस ने आज शुक्रवार को दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन से लेकर थानों में अभ्यास किया। कही कोई बवाल हो जाये तो कैसे स्थिति नियंत्रण में की जाये इसको लेकर समझाया गया।
बलवा ड्रिल में शस्त्र अभ्यास भी कराया गया। विरोध के बीच फंसे पुलिस कर्मियों को कैसे निकाला जाये इसको लेकर भी पुलिस कर्मियों को विस्तार से समझाया गया। थानों पर असलहों की साफ सफाई भी की गयी। किस तरह से कैसे पुलिस को सुरक्षित रहना है इसके भी तरीके बताये गये।
इसके अलावा पुलिस की टीम ने अपने अपने क्षेत्रों में बैंक सुरक्षा को लेकर भी अभियान चलाया। बैकों में चेकिंग की गयी और अलार्म भी चेक किये गये। अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने त्योहारों को देखते हुए पैदल मार्च भी किया। कमालगंज, शहर कोतवाली, कायमगंज, मेरापुर, मोहम्मदाबाद आदि क्षेत्रों में पुलिस पैदल मार्च पर निकली और लोगों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिया।