भारत विकास परिषद सहयोग शाखा द्वारा भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भारत विकास परिषद् सहयोग शाखा  फर्रुखाबाद द्वारा भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रेड रोज एजुकेशन सेंटर, पांचाल घाट रोड पर संपन्न किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता , स्वामी विवेकानन्द एवम् मां सरस्वती के चित्र पर परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र गुप्ता, शाखा की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पाठक, रीता दुबे एवम् कुमुदनी तिवारी ने माल्यार्पण किया और द्वीप प्रज्वलित किया । सभी उपस्थित जनों ने अपने स्थान पर खड़े होकर वन्देमातरम गीत गाया। गत दिवस कराई गई भारत को जानो प्रतियोगिता में जिन स्कूलों ने प्रतिभागिता की उसमें वरिष्ठ वर्ग में केंद्रीय विद्यालय, कृष्णा देवी बालिका विद्यालय, रेड रोज पब्लिक स्कूल एवम् मोहन लाल शुक्ला स्कूल को तथा कनिष्ठ वर्ग में केंद्रीय विद्यालय, रेड रोज पब्लिक स्कूल, मोहन लाल शुक्ला स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर, उच्च प्राथमिक विधालय दौलतपुर नागर को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हेतु चुना गया।कार्यक्रम में दूर्गा नारायण महाविद्यालय, फतेहगढ़ के प्रोफेसर डा विनोद कुमार तिवारी ने वरिष्ठ वर्ग से प्रश्न पूंछे तथा अनुराग बाजपेई ब कौशल दीक्षित ने कनिष्ठ वर्ग से प्रश्न पूंछे ।

उक्त प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष्णा देवी बालिका विद्यालय की सौम्या श्रीवास्तव, अंजली पाल की टीम ने एवम् द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय की जानकी शुक्ला, अभिनव माथुर की टीम ने प्राप्त किया । कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय, फतेहगढ की अभय प्रताप सिंह, आराध्या कटियार की टीम ने एवम् द्वितीय स्थान रेड रोज एजुकेशन सेन्टर की श्रेया शाक्य, नव्या शाक्य की टीम ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। शाखा की सचिव श्रीमती रीता दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक एस के वर्मा ने संजय दुबे , अजय शंकर तिवारी एवम् श्रीमती कादंबरी मिश्रा आदि के सहयोग से कार्यक्रम की अच्छी व्यवस्था की।

कार्यक्रम में राम जी बाजपेई, के के पाठक, आलोक रायजादा, शील श्रीवास्तव, राम कुमार वर्मा, कृष्ण कांत अक्षर, अमित सक्सेना, अनुराग बाजपेई, राजीव पुरवार, आलोक गुप्ता , श्रीमती आशा वर्मा एवम् संगीता राठौर की उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?