फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग 8 से 15 तक प्रारंभ हो चुके है। प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो प्रांशु दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में प्रथम बार भाजयुमो का जिलास्तरीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ किया गया है इसी के तत्वधान में फर्रुखाबाद में दिनांक 09/10/2022 दिन रविवार को भाजयुमो का जिला प्रशिक्षण वर्ग पांचालघाट स्थित नारायण आश्रम में रखा गया।
प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र मुख्य अतिथि के रूप में दुग्ध संघ के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह राठौर व अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला ने की। सत्र का सत्यपाल सिंह ने उदघाटन कर “भारत सरकार की योजनाओं का अभ्यास के विषय में प्रशिक्षित कर भाजपा की ऐतिहासिक निर्णय अनुच्छेद 370 को खत्म करने से मिले अपार लाभ, नागरिकता संशोधन कानून (सी ए ए), तीन तलाक, राम मंदिर, भारत की सुरक्षा और रक्षा, आत्मनिर्भर कृषि-अन्नदाता, ऐतिहासिक समस्याओं का समाधान ,राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना, राष्ट्रीय सुरक्षा और पराक्रम ,एक देश एक राशन कार्ड ,नीतिगत पहल ,श्रमिक सुधार, जल जीवन मिशन, विदेश नीति, प्राथमिकता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी), विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर , आर्थिक सुधार, किसान कल्याण गरीब कल्याण योजना ,नई शिक्षा नीति (एन ई टी) तमाम योजनाओं के बारे में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया।
जिला मीडिया प्रभारी सत्यम कटियार ने बताया कि द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा संत विलास शिवहरे व अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सोमवंशी ने की सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री ने वैचारिक अधिष्ठान के विषय में प्रशिक्षित कर भाजपा की तमाम उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।
तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने भाजपा का इतिहास एवं विकास के विषय में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया । सत्र की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने की।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रभारी फर्रुखाबाद श्रीकांत पाठक व सत्र की अध्यक्षता भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री सौरभ पटेल ने की सत्र में वरिष्ठ नेता श्रीकांत पाठक ने संघ परिवार पर विचार एवं व्यवस्था परिचय के विषय में प्रशिक्षित कर भाजयुमो पदाधिकारियों को संघ परिवार के बारे में बताया। जिला प्रशिक्षण वर्ग में जिला अध्यक्ष भाजयुमो मयंक बुंदेला ,जिला महामंत्री राहुल राजपूत ,अभय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष पल्लव सोमवंशी, राजीव मिश्रा ,अमर गुप्ता ,अमित ठाकुर, जिला मंत्री अंकित तिवारी, विक्रांत तिवारी ,अंकित गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी सत्यम कटियार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी रोहित शर्मा, जिला शोध प्रमुख एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक अमन अवस्थी आदि जिला पदाधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।