लखनऊ:-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर छा गई। मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक हो गए, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे।
55 साल से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था, उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी। वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे और फिर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने। 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला।
मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर-
समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक है.
3 बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे.
देश के रक्षा मंत्री रह चुके है.
यूपी विधानसभा के 8 बार विधायक चुने गए.
7 बार लोकसभा के सांसद चुने गए.
1 बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए.
1967 में पहली बार विधायक चुने गए.
1977 में पहली बार जनता पार्टी की सरकार में यूपी में मंत्री बने.
लोकदल, लोकदल (ब) और जनता दल, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.
1982 में विधान परिषद के सदस्य बने.
1982 से 1985 तक विधान परिषद में नेता विपक्ष रहे.
1985 से 1987 तक यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष रहे
1989 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने, 1991 तक सीएम रहे.
4 अक्टूबर 1992 को अपनी नई पार्टी समाजवादी पार्टी बनाई.
समाजवादी पार्टी संस्थापक अध्यक्ष बने.
1993 से 1995 तक दूसरी बार यूपी के सीएम बने.
1996 में पहली बार सांसद चुने गए.
1996 से 1998 तक देश के रक्षा मंत्री रहे.
अगस्त 2003 से मई 2007 तक तीसरी बार यूपी के सीएम रहे.
14 मई 2007 से 15 मई 2009 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
2004, 2009, 2014 और 2019 में मुलायम सिंह यादव लोकसभा के लिए भी चुने गए.