मुलायम सिंह जी नहीं रहे अब मैं भी नहीं रहूंगा यह कहता हुआ युवक 40 फीट ऊंचे पुल से नीचे नदी में गिरा मौत, तेज बहाव में शव लापता

कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर इलाके का मामला जहां 48 वर्षीय युवक राम कुमार यादव बीते दिन सोमवार को पांडू नदी में ये कहते- कहते गिर गया की मुलायम सिंह जी नही रहे अब मैं भी नही रहूंगा

जहां पूछने पर आस पड़ोस में मौजूद लोगों ने बताया कि युवक नशे की हालत में पुल के ऊपर से बड़बड़ाता हुआ जा रहा था की नेता जी नही रहे अब मैं भी नही रहूंगा जिस बीच वह अचानक लड़खड़ाया और पुल में रेलिंग ना होने की वजह से वह सीधे 40 फिट नीचे पांडु नदी में जा गिरा नदी का बहाव इतना तेज था कि गिरने के बाद दिखा ही नही की युवक कहा गया और साथ ही लोगो ने यह भी बताया की इससे पहले भी कई बार लोग रेलिंग ना होने की वजह से पुल से नीचे गिरने से बाल- बाल बचे है लेकिन फिर भी अभी तक इसमें कोई कार्यवाही या सुधार नहीं हुआ है

घरवालों के मुताबिक युवक मुलायम सिंह यादव जी के निधन के बाद से बहुत ही ज्यादा दुखी था जोकि अपनी नौकरी को बीच में ही छोड़कर घर वापस आ रहा था जहां घर आते वक्त वह नदी में गिर गया

युवक मूल रूप से रायबरेली के ठकुराइन खेड़ा गांव का रहने वाला था जोकि मर्दन पर पोस्ट ऑफिस के पास लगभग 5 सालो से किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी राम रति व चार बेटियो संग रहता था और मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?