भिंड जिले के मेहंगाव और मौ के बीच स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में बीते एक सप्ताह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। तीन दिन से यहां बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन और दरबार भी चल रहा है। इसमें भाग लेने लाखों लोगों की भीड़ रोज जुट रही है। आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी सोमवार को यहां आए थे।
मंगलवार सुबह दर्शन के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी। मंदिर में गेट पर इतनी भीड़ हुई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके चलते अनेक लोग गिर गए। फिर उनके ऊपर भीड़ चढ़ गई। भगदड़-सी स्थिति बनी। जब तक लोग संभल पाते, अनेक लोग दबकर घायल हो चुके थे। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे राम बंसल ने आयोजकों और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ है, उस हिसाब से इंतजाम नहीं हैं।
18 नवंबर तक है आयोजन
दंदरौआ सरकार पर बीते एक सप्ताह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। तीन दिन पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहां पहुंचे और अब उनकी कथा चल रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सोमवार को आए थे। नगरीय शासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह, सांसद संध्या राय, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर समेत एमपी और यूपी के विधायक, मंत्री और नौकरशाह यहां पहुंच रहे हैं। बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री की कथा यहां 18 नवम्बर तक चलेगी।