भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनहित में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा

कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनहित में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को संबोधित ज्ञापन तहसील कायमगंज में उप जिलाधिकारी कायमगंज को प्रस्तुत किया। जिसमें जनपद फर्रुखाबाद के गांव गुरु शादी नगर में पटना सोसाइटी और पगना संघ है इसके सचिव पूर्व में सोबरन सिंह यादव थे। वर्तमान में सचिव कुमार यादव हैं।पूर्व सचिव द्वारा 300 बोरी गेहूं चार्ज में दिए गए थे वर्तमान सचिव द्वारा उक्त गेहूं बेच डाला गया जांच में अधिकारियों के द्वारा गोदाम सीज कर दी गई गेहूं किसानों का संघ का काम किसानों से गेहूं इकट्ठा करना और काश्तकारों को विजाई के समय देना होता किसानों को गेहूं नहीं दिया गया उक्त किसान सोसाइटी संघ पखना की जांच कराकर गेहूं किसानों को दिया जाए ।


२-गेहूं आटा में चावल की मिलावट बड़े पैमाने पर हो रही है चक्की और पैकिंग आटा की मिलावट की जांच की जाए
३-गेहूं आटा की कीमत ₹35 से लेकर ₹45 किलो हो गई है जमाखोरी हो रही है तत्काल कार्यवाही की जाए
४-कस्बा कायमगंज में जल निगम की टंकी से गंदा पानी पेयजल के लिए दिया जा रहा है जांच कर कार्रवाई की जाए शुद्ध पेयजल दिया जाए।
५- गांव रायपुर निवासी शाहनवाज खां पुत्र चांद मियां के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कायमगंज द्वारा 26 फुट दूरी के 126908 का एस्टीमेट दिया गया ₹20000 रिश्वत की मांग की गई इसलिए रुपए ना देने पर एस्टीमेट गलत दिया गया जांच कर संबंधित अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई कर किसान को विद्युत कनेक्शन दिया जाए
६- कस्बा कायमगंज में यूनानी दवाखाना खोला जाए जिससे गरीबों को सस्ता और अच्छा इलाज मिल सके वर्तमान में राजकीय यूनानी चिकित्सालय झब्बूपुर में है कायमगंज में भी राजकीय यूनानी चिकित्सालय खोला जाए
७-फर्रुखाबाद से अलीगंज कायमगंज दिल्ली जयपुर के लिए शासन प्रशासन की मदद से अवैध डग्गामार बसें चल रही है जिससे सरकारी राजस्व और जीएसटी का सरकार को नुकसान हो रहा है कस्बा कायमगंज में थाने के सामने उक्त बसे परिवहन कर रही हैं तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए
८- गन्ना पेराई का समय मिलों को तत्काल चालू कराया जाए।दि किसान सहकारी चीनी मिल कायमगंज ध्यान नहीं दे रही है किसानों की दूसरी फसलें लेट हो जावेगीं।
९-दि किसान सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता का विस्तार किया जाए
१०- जनपद फर्रुखाबाद में डायरिया डेंगू बुखार खांसी खुजली एसिडिटी के मरीज बढ़ रहे हैं सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवा नहीं दी जाती है डॉक्टर द्वारा लिखित पूरी दवा मरीजों को मिलनी चाहिए
१०- कस्बा कायमगंज में भारत संचार निगम लिमिटेड BSNLके नेटवर्क बिजली चले जाने के बाद नहीं आते कई बार ज्ञात कराया जा चुका अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं तत्काल व्यवस्था सही कराई जाए
११-सर्दी का मौसम है। रातें अधिक ठंडी हो रही है।जिला प्रशासन द्वारा रेन बसेरा और अलाव की व्यवस्था रात्रि में की जाए।
१२- कस्बा कायमगंज में रविवार बंदी श्रम प्रवर्तन अधिकारी फर्रुखाबाद से कराई जाए व बाल श्रमिक कस्बा कायमगंज में दुकानों और तंबाकू गोदामों में काम कर रहे हैं तत्काल कार्यवाही की जाए।
१३-पखना रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ी कालिंदी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए और पखना स्टेशन को पखना का ठेका खत्म कर रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाए।
 मांगपत्र जिलाधिकारी को संबोधित उपजिलाधिकारी कायमगंज को दिया गया। ज्ञापन के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे प्रदेश अध्यक्ष राजाराम शर्मा प्रदेश प्रभारी रामदास वर्मा एडवोकेट प्रदेश महासचिव मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार जिला प्रभारी राजीव हुसैन खान जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना जिला सचिव रामबीर शीलचंद बाबा आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?