राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के डबरी बाइक सवार की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस चालक ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर एक व्यक्ति बाइक सवार को जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मौके से अज्ञात वाहन फरार हो गया बाइक सवार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राजेपुर थाना क्षेत्र डबरी के निकट ही प्रदीप पुत्र राजेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी कुरियन थाना कलान हुल्लापुर की तरफ से अपने घर जा रहे थे।डबरी के निकट ही उनके साथ बैठे छोटेलाल पुत्र सेवाराम उम्र 50 वर्ष मिलन नगला निवासी फर्रुखाबाद को सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस चालक ने बाइक चालक व उनके साथी को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।प्रदीप की हालत गंभीर होने पर जिला लोहिया अस्पताल फतेहगढ़ रेफर किया गया है। वहीं छोटे लाल को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। मौके पर अज्ञात वाहन फरार हो गया। बाइक सवार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। फार्मासिस्ट बृजेश मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार प्रदीप की हालत गंभीर होने पर जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।