अमृतपुर,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
थाना अमृतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमैयापुर पश्चिमी निवासी सुरेश पुत्र प्यारेलाल अपनी पत्नी मुन्नी ऊर्फ पूती के साथ राजपुर गुड़ेरा संपर्क मार्ग पर खेत की रखबाली करने के लिए खेत पर झोपड़ी डाल कर रह रहा था आज रात्रि नौ बजे राजपुर की ओर से आ रही चेबरोलेट कार यूपी 78 सीडी 8884 के चालक अन्नू पालीवाल निवासी चपरा ने तेज़ी व लापरवाही से झोपड़ी की तरफ लगभग 8से 10 फिट रोड से गाड़ी उरात कर जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला मुन्नी ऊर्फ पूती उम्र लगभग 60 वर्ष की मौके पर की दर्दनाक मौत हो गई पति सुरेश पुत्र प्यारेलाल उम्र लगभग 62 वर्ष के गंभीर चोटें आई ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना देने के एक घंटे के बाद भी एंबुलेंस मौके पर पहुंची सुरेश को इलाज के लिए भेजा और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा यह परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।