कायमगंज ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
3 दिन पूर्व घर से गायब 12 वर्षीय किशोर का शव करौंदे वाले बाग के खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गायब हुए किशोर की एक दिन पूर्व ही परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी की सूचना दी थी ।शव देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई होगी ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भगौतीपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र अंशुल घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह गायब हो गया। पिछले 3 दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बीते दिवस परिजनों ने कोतवाली कायमगंज में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। आज भगौतीपुर -परम नगर, रायपुर के बीच बसे गांव परम नगर निवासी रमेश जाटव के करौंदे के बाग में अंशुल की लाश मिली। जब बाग मालिक अपने बाग में आज सुबह गया। जहां उसने किसी बच्चे का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना बाग मालिक द्वारा गांव में दी गई । खबर जंगल में आग की तरह फैल गई ।लोगों का भारी जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल पर शव देखने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बताते चलें संतोष कुमार दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है। वह दिल्ली में ही था गुमशुदगी की सूचना पाकर वह कल ही यहां आया था।
संतोष कुमार का बड़ा बेटा दीपक 18 वर्ष ,अंशुल 12 वर्ष ,अन्नू 8 वर्ष तथा दो बेटियां चंचल 16 वर्ष एवं कोमल 13 वर्ष के 5 बच्चे हैं। 03दिन पूर्व अंशुल शाम के समय बाहर खेल रहा था ।इसी दौरान गायब हो गया। घटना के संबंध में संतोष कुमार के बड़े भाई जय सिंह ने बताया कि हमारी किसी से भी किसी प्रकार की रंजिश नहीं है। पता नहीं कैसे यह घटना घटी। मां पूजा देवी का रो -रो कर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा है।