घर की छत पर बंदरों को भगाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली

शमसाबाद, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
घर की छत पर बंदरों को भगाने गए युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं परिजनों ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया । हालत गंभीर होने पर युवक को फर्रुखाबाद मनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

आपको बता दें शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर महमूद निवासी गौतम सागर उर्फ विक्की पुत्र करन पाल दोपहर में अपनी छत पर बंदरों को भगाने के लिये गया था। उस समय परिजन नीचे घर में थे। उसी समय छत पर किसी के गिरने की आवाज़ हुई। आवाज सुनकर घरवाले छत पर पहुंचे तो देखा की गौतम सागर लहूलुहान छत पर पड़ा तड़प रहा था। उसके पेट से खून बह रहा था। परिजनों द्वारा देखने पर पता चला कि विक्की के पेट में गोली लगी है जो पीठ के बाहर निकल गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन घायल को लेकर बाइक द्वारा शमशाबाद सीएचसी पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल के पिता ने आरोप है की उनके बेटे को गोली मारी गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का गांव की ही एक युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी युवती और युवक के परिजनों को हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि मामला थाने तक पहुंच गया था। दो दिन पूर्व इस मामले में शमशाबाद पुलिस द्वारा समझौता करवा दिया गया था।
वहीं शमशाबाद थाना अध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया मामला संदिग्ध लग रही है जांच पड़ताल की जा रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?