राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड के परमापुर में आए दिन विद्यालय में अध्यापकों की लापरवाही, जिसमें सरकार दे रही है लाखों रुपए महीना वेतन फिर भी अधिकारी की नजरों में नहीं आ रही कोई व्यवस्था जिले में शिक्षा व्यवस्था का सिस्टम हुआ फेल, जिला प्रशासन साबित हो रहा नकारा 11:00 बजे तक भी नहीं खुला प्राथमिक विद्यालय का ताला, नौनिहालों की पढ़ाई पर लग रहा बट्टा अपनी बदहाल व खस्ताहाल व्यवस्था के लिए मशहूर है।
प्राथमिक विद्यालय परमापुर बीते महीनों ही स्कूल के प्रधानाचार्य का नशे में धुत होकर स्कूल में लेटे होने का वीडियो हुआ था वायरल आधा सैकड़ा से अधिक छात्र बदायूं मार्ग के पास बने विद्यालय के बाहर भटकने को मजबूर, अभिभावकों में आक्रोश यदि स्कूल के पास से निकले स्टेट हाईवे पर खेलते कूदते पहुंच गए नौनिहाल तो कभी भी हो सकता बड़ा हादसा – अभिभावक स्कूल के शिक्षकों की संवेदनहीनता से नौनिहालों के जीवन पर आ सकता बड़ा संकट वही प्रधानाचार्य इंचार्ज विश्व विजय शिक्षामित्र प्रभादेवी ग्रामीणों ने बताया कि टीचर के स्कूल आने का कोई टाइम नहीं है जिनमें बच्चों को खतरा की संभावना रहती है बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में नहीं है आएगा तो उचित कार्रवाई की जाए।