ब्लॉक मुख्यालय पर वीडीओ ने ब्लॉक कर्मियों, प्रधानों, रोजगार सेवकों समेत अन्य लोगों को सुरक्षित यातायात की दिलाई शपथ

नवाबगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

यातायात सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे सुरक्षित यातायात की शपथ कार्यक्रम में शुक्रवार 11 बजे ब्लॉक मुख्यालय पर खण्ड़ विकास अधिकारी गगन दीप सिंह, एडीओ आईएसवी प्रवेश राजपूत ने ब्लॉक कर्मियों, प्रधानों, रोजगार सेवकों समेत अन्य लोगों को शपथ दिलाई। नवाबगंज थाने में थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डॉ लोकेश कुमार शर्मा व नगर पंचायत कार्यालय में अंबुज भारद्वाज, एसबीएस डिग्री कालेज में डॉ धर्मेन्द्र सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अवधेश सिंह यादव, प्राथमिक विद्यालय केन्द्र नवाबगंज में प्रधानाध्यापक संजीव रंजन व प्रज्ञानन्द ने बच्चो को शपथ दिलाई।

जय सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य प्रदीप यादव टीटू ने विद्यालय के छात्र, छात्राओं, शिक्षको को सामूहिक रूप से सुरक्षित यातायात की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चो को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने आदि का पालन करने व अपने परिजनों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि स्थानों पर लोगों ने सुरक्षित यातायात की शपथ ली।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?