राजेपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने आज राजेपुर के ब्लॉक परिसर में पहुंचकर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत की अगुवाई में उप जिलाधिकारी के लिए 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन के पदाधिकारी जब प्रदर्शन के लिए ब्लॉक परिसर में घुसने लगे तो यहां मौजूद खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने इन लोगों को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। उनका कहना था कि पहले आप प्रदर्शन करने का प्रशासनिक अधिकार पत्र दिखाएं उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। विरोध को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया और सभी पदाधिकारी एकदम उग्र हो गए। बाद में मंडल उपाअध्यक्ष के पहुंचने के उपरांत सभी लोगों ने ब्लॉक परिसर के अंदर 8 सूत्रीय मांग जिसमें क्षेत्र में 500 से अधिक आवारा पशुओं के घूमने से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान शाम ढलते ही गंगापार क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद होने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लिखित में मांग पत्र तहसीलदार संतोष कुशवाहा एवं खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता के हाथों में ज्ञापन सौंप दिया। उन्होंने कहा कि अगर मांग पत्र पर ध्यान न दिया गया तो वह आगे इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे और अन्य लोगों के साथ मौजूद होकर धरने की ताकत को आगे बढ़ाएंगे।