फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पाँच माह से वेतन न मिलने से लोहिया अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के समक्ष रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दु:खी कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
दिये गये ज्ञापन में लोगों के जीवन की रक्षा करने वाले महकमे से जुड़े कर्मचारियों ने कहा है कि समस्त कर्मचारियों का पांच माह से वेतन मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे समस्त कर्मचारियों के आगे विषम आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। समस्त कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं, साथ बच्चों के स्कूल आदि की फीस न दे पाने के कारण बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की स्थिति आ चुकी है। ऐसी गम्भीर परिस्थिति में समस्त कर्मचारी कार्य स्थल पर कार्य बाधित करने के लिए मजबूर हैं। संविदा कर्मियों ने डीएम वे मानदेय दिलाये जाने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में स्टाफ नर्स सपना, ऋचु, पूजा, अनुष्ठा, प्रियंका, आराधना, अपूर्वा, रोहित, उमाकांत, अर्जुन, अंकित, आशीष, रेशमा, संजय, सरिता, डबलू, राजू, पिंकू आदि शामिल रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट