कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
आज देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी की उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष/राज्य मन्त्री, मशहूर क्रिकेटर एवं विधायक माननीय मोहसिन रजा साहब से विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय एवं शानदार चर्चा हुई! 02 घंटे तक चली लम्बी वार्ता में समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या कम करने और उपाध्यक्ष के 2 पदों कों खत्म करने पर चिन्ता व्यक्त की।
डॉ अरशद मंसूरी ने मोहसिन रजा कों जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान ने अल्पसंख्यकों के हक़ और हुकूक पर डाका डालते हुए अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या 17 से बढाकर 25 के करने के बजाय घटाकर 08 कर दी और अल्पसंख्यक आयोग के 2 उपाध्यक्ष के पदों कों भी समाप्त कर दिया।