लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। अस्पतालों में अराजकता की स्थिति है। न इलाज मिल रहा है और न दवा। मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्रता आम बात हो गई है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य मंत्री की छापेमारी का भी कहीं कोई असर नहीं पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है,अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि महसी विधायक अपनी भाभी को दिल का दौरा पड़ने पर बहराइच मेडिकल कालेज लेकर गए थे। वहां एक घंटे तक स्वास्थ्य कर्मी इंजेक्शन तक नहीं लगा सके। काफी मशक्कत के बाद बाहर से किसी को बुलाकर इंजेक्शन लगवाया गया, तब जाकर इलाज शुरू हो सका।बलरामपुर के जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स और डाक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई। कारण सिर्फ इतना था कि नवजात का पिता स्टाफ नर्स को प्रसव के नाम पर 2600 रुपये नहीं दे सका था। कुशीनगर में घरवाले मरीज को ठेला पर ले जाने के लिए मजबूर हुए। एंबुलेंस की व्यवस्था चौपट है। उन्नाव में एक बेटा अपनी मां का शव ठेला पर ले गया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावों और प्रचार के बल पर प्रदेश की बदहाल व्यवस्था छुपा रही है।