राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
ब्लॉक प्रांगण में 4 दिन से जल जीवन मिशन हर घर हर जल के अंतर्गत तकनीकी हित ग्रहों का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा था जोकि उजाला वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर कार्यदायी संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा था जिस का समापन सांसद मुकेश राजपूत, प्रधान संघ अध्यक्ष पति सुधीर गुप्ता कोला सोता प्रधान पति राकेश सिंह लीलापुर प्रधान रिंकू हरसिंहपुर प्रधान संतोष कुमार बीजेपी युवा मंडल उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता सहायक अभियंता जूनियर जल निगम आदि लोग मौके पर मौजूद रहे और वहां पर जय अग्निहोत्री के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण करा रहे थे एक दर्जन व्यक्तियों को उन्होंने प्रमाण पत्र वितरण कर दिए और ट्रेड संबंधी कि किटें दे दी लगभग 2 सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण मायूस होकर अपने घर वापस लौट गए उन्हें प्रमाण पत्र किट भी नहीं मिली।
उन लोगों का बताना था कि मुझे 2 दिन से बुलाया जा रहा है यहां पर केवल मायूसी ही मिली किसी व्यक्ति को मोटर मकैनिक पंप ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लंबर आदि ट्रेनों का यहां पर प्रशिक्षण 4 दिन से चल रहा था इसके बाद सांसद मुकेश राजपूत के हाथों से एक दर्जन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र व किसे दे दी गई अन्य को मायूसी मिली सांसद को बुलाकर कीटों का घोटाला किया गया किसी व्यक्ति को नहीं मिली जो व्यक्ति प्रमाण पत्र वितरण कर रहे थे उन्होंने थाना पुलिस को भी सूचना दी कि यहां पर कुछ व्यक्ति अनैतिक तौर पर कार्य कराना चाह रहे हैं मैं यह कार्य नहीं कर पाऊंगा इसीलिए हंगामा खड़ा हो गया हंगामा होते ही लाभार्थियों के द्वारा घर के लिए वह भाग खड़े हुए उन्होंने बताया यहां पर केवल बखेड़ा ही खड़ा होगा ना किट मिलेगी ना प्रमाण पत्र इसीलिए तो व्लाक से ज्यादा व्यक्ति चले गए कारदायी संस्था के द्वारा जो जल निगम के द्वारा किटें दी गई उनकी हो जाएगी संस्था की होगी मोटी जेब कुछ व्यक्तियों ने जिला अधिकारी संजय सिंह को फोन भी लगाया लेकिन बात नहीं हो सकी खंड विकास अधिकारी कार्यालय छोड़कर 5:00 बजे चले गए उन्होंने किसी की नहीं सुनी।