भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

आज दिन रविवार को समय करीब 11:00 बजे राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देहलिया के भैरव बाबा मंदिर पर किसान महापंचायत का आयोजन । भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने किसानों को महापंचायत में संबोधित किया और उनकी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की । और बताया है कि जो हमारी यूनियन के सदस्य हैं उनको प्रस्तुति पत्र भी दिए गए हैं । वही आज किसान महापंचायत में किसानों ने पशुओं को लेकर जिला अध्यक्ष को अवगत कराया कहा कि गंगा पार क्षेत्र में पशुओं की भरमार है । जिसके लिए कई बार पशुओं को पकड़ने को लेकर ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं फिर भी तहसील प्रशासन ने अभी तक पशुओं का कोई बंदोबस्त नहीं किया जिस पर किसानों में काफी आक्रोश है । साथी साहब राजेपुर थाने में तैनात दरोगा सुरेंद्र की भी गांव बिरसिंहपुर से शिकायत आई जिसमें ग्रामीण के द्वारा बताया गया राजेपुर थाने में तैनात दरोगा सुरेंद्र आए दिन पीड़ित को धमका आता है और देख लेने की बात कही है । उस पर भी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने जिले के कप्तान से बात कर दरोगा पर कार्यवाही कराने की बात कही । वही जिला अध्यक्ष ने बताया है अगर गंगा पार के किसानों को पुलिस प्रशासन भाई आदि परेशान करता है तो भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भारी संख्या में धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे । इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी, संजय सोमवंशी, क्षेत्रीय प्रधान कोटेदार संभ्रांत व्यक्ति सहित भारतीय किसान यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?