कानपुर नगर,आरोही टुडे न्यूज़ – आज पेंशन दिवस पर मुख्य कोषाधिकारी कानपुर नगर व्दारा आयोजित जी एन के कालेज सभागार भव्य समारोह में पेंशनरों को शाल पहनाकर एंवछड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया, कार्य क्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि उ प्र सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने श्रमिक-दिवस पर एक म ई को घोषणा किया था कि आज से ई-पेंशन पोर्टल के व्दारा सेवानिवृत्त के दिन समस्त भुगतान कर दिया जायेगा, पेंशनरों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे,
लेकिन मुख्यमंत्री जी की ई-पेंशन पोर्टल योजना पूरी तरह फ्लाप हो गरीब है किसी भी विभाग में आज लागू नहीं किया गया है पेंशनर्स आज भी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, और विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं, तथा प्रत्येक 5वर्ष में 5%पेंशन बढ़ोतरी के साथ कैशलेश इलाज की समुचित व्यवस्था की मांग किया, कार्य क्रम में प्रमुख रूप से बी एल गुलाबिया, उमेश सिंह, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, जगदीश मिश्रा, ताराचन्द्र, रविन्द्र कुमार मधुर, अशोक कुमार मिश्रा, श्रीमती स्नेहलता लाल, मालती यादव, विमला मिश्रा, रामरानी कटियार, सरोज शर्मा, किरन व्दिवेदी, राजेश खन्ना,समेत 300पेंशनरों ने भाग लिया।